दिल्ली के VVIP इलाके में बंदूक की नोक पर लूट, पुलिस ने पीड़ित दंपति को 4 थानों में घुमाया

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके से लूट की वारदात सामने आई है. यहां स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटा और फिर मौके से फरार हो गए.

Advertisement
कनॉट प्लेस में दंपत्ति के साथ लूट कनॉट प्लेस में दंपत्ति के साथ लूट

चिराग गोठी

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

  • कनॉट प्लेस में बदमाशों ने दंपत्ति को लूटा
  • दिल्ली पुलिस ने पीड़ित को 4 थानों में घुमाया

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस इलाके से लूट की वारदात सामने आई है. यहां स्कूटी से जा रहे दंपत्ति को बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटा और मौके से फरार हो गए. दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित जनपथ रोड के पास इस वारदात को अंजाम दिया गया.

Advertisement

दरअसल, लूट के शिकार हुए विनोद सुबह 5.30 बजे अपनी पत्नी को रेलवे स्टेशन छोड़ने के लिए स्कूटी पर जा रहे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया. विनोद ने बदमाशों को देखकर अपनी स्कूटी की स्पीड तेज कर दी.

पत्नी ने चेन उतारकर दे दिया

इसके बाद भी बदमाशों न उनका पीछा करना नहीं छोड़ा. विनोद जिस रास्ते से आगे बढ़ते, बदमाश उसी रास्ते पीछे-पीछे आ जाते. बदमाशों ने कहा कि चेन उतारकर दे नहीं तो गोली मार देंगे. तभी डरकर विनोद की पत्नी ने अपनी चेन उतारकर बदमाशों की तरफ फेंक दी.

चेन पाने के बाद भी बदमाशों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. इसी दौरान विनोद का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क पर गिर गए. इस हादसे में दोनों पति-पत्नी को चोटें आईं. महिला को कंधे के पास फ्रैक्चर हो गया और उसे RML अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

राष्ट्रपति भवन के इलाके में हुई वारदात

महिला गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं. उन्होंने बताया कि बदमाश सफेद रंग की बाइक पर सवार थे. वारदात को उस इलाके में अंजाम दिया गया जहां पर राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और सारे वीवीआइपी रहते हैं.

वारदात के बाद पुलिस के पास पहुंचे पीड़ित पति-पत्नी को पुलिस ने चार थानों में घुमाया. 5 घंटे तक पुलिस यही तय नहीं कर पाई कि आखिर मुकदमा किस थाने का है. अगर पुलिस जल्द कार्रवाई करती तो बदमाशों को समय रहते पकड़ा जा सकता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement