मुंबई: बेकाबू कार ने 2 बच्च‍ियों समेत 6 काे रौंदा, मौके से फरार 74 साल का आरोपी बुजुर्ग

मुंबई के अंधेरी में एक बेकाबू कार ने सड़क से गुजर रहे 6 लोगों को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
बुजुर्ग ने कार से 6 लोगों को रौंदा बुजुर्ग ने कार से 6 लोगों को रौंदा

मोनिका शर्मा

  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

मुंबई में बीती रात अंधेरी इलाके में एक कार दुर्घटना में 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिनमे कुछ लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाके के ही एक निजी अस्पताल क्रिटी केयर में भर्ती कराया गया है.

बुजुर्ग चला रहा था कार
जानकारी के मुताबिक एक टोयोटा करोला कार से एक 74 साल का बुजुर्ग व्यक्ति बेहद तेज रफ्तार से अंधेरी तेली गली से जा रहा था, उसी समय उसने अपनी कार पर नियंत्रण खो दिया और सड़क पर खड़े एक परिवार को सबसे पहले टक्कर मारी. इस घटना में पति-पत्नी सहित उनकी 2 बेटियां जख्मी हो गईं. इसके बाद भी ड्राइवर कार पर काबू नहीं कर पाया और उसने फुटपाथ से गुजर रहे 2 और युवको को टक्कर मार दी, जिसके चलते वो भी गभीर रूप से जख्मी हो गए. इसके बाद भी कार की रफ्तार में कमी नहीं आई, जिसके बाद सड़क के किनारे खड़ी वैगनआर कार टक्कर मार दी, जिसका ड्राइवर भी जख्मी हो गया है.

Advertisement

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी का इलाज चल रहा है.

आरोपी ड्राइवर फरार
पुलिस के मुताबिक श्रीचंद्रा गिरधारीलाल पंजाबी नाम का व्यक्ति कार को चला रहा था, लेकिन वो घटना के बाद मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. फिलहाल उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है लेकिन अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement