थाने में बंद आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, दारोगा-सिपाही को क्वारनटीन में भेजा

कोरोना वायरस से प्रभावित संदिग्धों को पकड़ने गई टीम पर हमला करने वाले जब पुलिस गिरफ्त में आए तो उन्हें यूपी में मेरठ के थानों में रखा गया. इनमें से एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव तो निकला तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement
मेरठ में थानों को किया गया सैनिटाइज (Photo:aajtak) मेरठ में थानों को किया गया सैनिटाइज (Photo:aajtak)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 14 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

  • पुलिस पर हमले का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव
  • थानों को किया गया सैनिटाइज, पुलिसकर्मी क्वारनटीन में

मेरठ में जली कोठी पर हमले का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला. आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने से दो थानों में हड़कंप मच गया. पकड़ा गया आरोपी थाना देहली गेट और सदर बाजार के हवालात में बंद रहा था.

मंगलवार को जैसे ही यह बात पुलिस के आला अधिकारियों को पता लगा तो दोनों थानों को सैनिटाइज कराया गया. इसके साथ ही दो दारोगा और दो सिपाहियों के साथ एक सफाई कर्मी को भी क्वारनटीन किया गया.

Advertisement

एडीजी, मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि आरोपी पूर्वा फय्याज अली मोहल्ले का रहने वाला है. इस वजह से उस इलाके को भी सील कर दिया गया. इसके साथ ही मेरठ में हॉट स्पॉट्स की संख्या बढ़कर 18 हो गई है.

क्या है जली कोठी का पूरा विवाद?

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की टीम शनिवार को पुलिस के साथ मोहल्ले को क्वारनटीन करने पहुंची थी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे हॉट स्पॉट घोषित किया था. इसके बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे इलाके को सील करने गई थी. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

एरिया को सील करने के लिए पुलिस बैरिकेडिंग कर रही थी. तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट भी घायल हो गए. यहां शुक्रवार को तीन कोरोना पॉजिटिव जमाती मिले थे जिन्हें क्वारनटीन कर दिया गया था. पथराव के बाद इलाके में भगदड़ मच गई.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

घटना के बाद एरिया को सील कराने की प्रकिया शुरू की गई और उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू की गई. पुलिस टीम से मारपीट मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement