400 बच्चों की जान बचाने 10 किलो का बम लेकर 1 KM तक दौड़ा पुलिसवाला, देखें VIDEO

कांस्टेबल अभिषेक की इस बहादुरी की सराहना करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया. शिवराज सिंह चौहान ने अभिषेक को अपने घर पर बुलाया और उन्हें 50 हजार रुपये का चेक सौंपा.

Advertisement
कंधे पर बम लेकर दौड़ते अभिषेक पटेल कंधे पर बम लेकर दौड़ते अभिषेक पटेल

राहुल सिंह

  • सागर,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर जिले स्थित चितोरा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पता चला कि गांव के एक स्कूल में तोप का गोला मिला है. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और कांस्टेबल अभिषेक पटेल की बहादुरी के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया. कांस्टेबल अभिषेक पटेल जब अपने कंधे पर बम लेकर दौड़ रहे थे तो वह नजारा किसी फिल्मी स्टाइल से कम न था.

Advertisement

इंडिया टुडे की ओर से जारी किए गए इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह से अभिषेक अपनी जान की परवाह न करते हुए बम लेकर दौड़ रहे हैं. अभिषेक ने कहा, 'मेरा मकसद सिर्फ बच्चों को सुरक्षित करना था. मैं उस बम को रिहायशी इलाके से दूर लेकर जाना चाहता था. मैं नहीं जानता था कि बम किस हालत में है, वह फटेगा कि नहीं फटेगा.'

मध्य प्रदेश पुलिस के इस बहादुर सिपाही अभिषेक पटेल ने आगे बताया कि उन्हें 100 नंबर के जरिए स्कूल में बम होने की सूचना मिली थी. वह पुलिस टीम के साथ फौरन मौके पर पहुंचे. उन्हें पता चला कि स्कूल में करीब 400 बच्चे मौजूद हैं. अभिषेक ने बताया कि बम का वजन करीब 10 किलो और लंबाई 12 इंच थी.

Advertisement

बताते चलें कि अभिषेक की बहादुरी की चर्चा हर ओर है. अपनी जान को दांव पर लगाकर उन्होंने एक मिसाल कायम की है. स्कूल परिसर में बम मिलने के बारे में आईजी सतीश सक्सेना ने कहा, बम काफी पुराना है. सेना के फायरिंग रेंज के पास ही यह स्कूल स्थित है, हो सकता है यह वहीं से गिरा हो. फिलहाल जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

कांस्टेबल अभिषेक की इस बहादुरी की सराहना करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सम्मानित किया. शिवराज सिंह चौहान ने अभिषेक को अपने घर पर बुलाया और उन्हें 50 हजार रुपये का चेक सौंपा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement