कांग्रेस नेता पूनिया ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

कांग्रेस महासचिव पीएल पूनिया ने भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि हमने बाराबंकी के कोतवाली नगर में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आपको बता दें कि आरोप है कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी को नशेड़ी कहा था.

Advertisement
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी

aajtak.in

  • बाराबंकी,
  • 07 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:54 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करके भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी बुरी तरह घिर गए हैं. कांग्रेस की शिकायत पर पुलिस ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. कांग्रेस महासचिव पीएल पूनिया ने बताया, 'हमने बाराबंकी के कोतवाली नगर में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. राहुल गांधी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.'

Advertisement

पूनिया ने कहा कि हमने मामले में सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे आए. रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी के घर के बाहर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.

इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने किया. लिलोठिया ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पहली बार राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी नहीं की है. इससे पहले भी वो कई बार राहुल गांधी पर हमला बोल चुके हैं.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता स्वामी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. अब सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर कार्रवाई होनी चाहिए. आपको बता दें कि सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उनको नशेड़ी कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement