विहिप नेता की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव

यूपी के आगरा में चार दिन पहले हुए विहिप नेता की हत्या के मद्देनजर फैले सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस की अतिरिक्त कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें शहर के मंटोला और नाई की मंडी इलाके में तैनात की गई हैं. शोक संवेदना बैठक में बीजेपी, विहिप और बजरंग दल के नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाने की भी सूचना है.

Advertisement

मुकेश कुमार / IANS

  • आगरा,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

यूपी के आगरा में चार दिन पहले हुए विहिप नेता की हत्या के मद्देनजर फैले सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है. पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें शहर के मंटोला और नाई की मंडी इलाके में तैनात की गई हैं. शोक संवेदना बैठक में बीजेपी, विहिप और बजरंग दल के नेताओं द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जाने की भी सूचना है.

जानकारी के मुताबिक, विहिप के शहर उपाध्यक्ष अरूण माहौर (50) की गुरूवार सुबह मंदिर से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया है. इसके मद्देनजर पुलिस बीजेपी नेताओं के साथ ही बजरंग दल जैसे अन्य भगवा संगठनों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रख रही है. हत्या के आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

बताते चलें कि अरुण मीरा हुसैनी चौराहा स्थित अपनी फर्नीचर की दुकान पर जा रहे थे, तभी चार लोगों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए उनकी गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के भाई विनोद कुमार महोर की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों राजा, शाहरुख, इंतियाज और आबिद को गिरफ्तार कर लिया. पांचवां आरोपी दिलशान अभी फरार बताया जा रहा है.

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने स्तर पर 10 लाख रुपये और जिलाधिकारी पंकज कुमार ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए हैं. इस मामले की व्यापक जांच के आदेश जारी किए गए हैं. पुलिस की एक टीम फरार आरोपी दिलशान की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement