बरेली: छेड़खानी का विरोध करने पर छात्रा को जलाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक द्वारा एक छात्रा को जलाकर मार डालने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया था. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • बरेली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक द्वारा एक छात्रा को जलाकर मार डालने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने पीड़िता पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया था. गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के शाही गनेशपुर निवासी होमगार्ड जवान नोनीराम की बड़ी बेटी बीए की छात्रा है. सोमवार की रात वह अपने घर में काम कर रही थी. घर के परिजन गर्मी के कारण छत पर बैठे हुए थे. इस बीच पड़ोस में रहने वाला युवक हरिओम मोबाइल फोन चार्ज करने के बहाने घर में घुसा. उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.

परिजनों ने बताया कि की छेड़खानी होने पर लड़की ने चोर मचाते हुए विरोध किया. पड़ोस में ही आटे की चक्की चलने के कारण बबली की चीख छत पर बैठे उसके परिजनों तक नहीं जा सकी. इधर, मामला खुलने के डर से हरिओम ने घर में रखी कैन से बबली पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा दी. आग की लपटें उठने पर परिजनों को घटना का पता चला.

Advertisement

उनके नीचे पहुंचने तक आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया. बबली को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया. बरेली अपर पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग ने बताया कि आरोपी हरिओम के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उसकी तलाश जारी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement