खुद को बताते थे CM योगी के सहायक, बिल्डर्स को देते थे धमकी, गिरफ्तार

पकड़े गए तीनों लोगों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उन्होंने जाली पहचान पत्र के आधार पर एक सिमकार्ड खरीदा था और उसे ‘ट्रूकॉलर’ पर ‘चीफ मिनिस्टर यूपी’ के नाम से पंजीकृत कर लिया था.

Advertisement
खुद को मुख्यमंत्री का सहायक बताने वाले गिरफ्तार खुद को मुख्यमंत्री का सहायक बताने वाले गिरफ्तार

राम कृष्ण / BHASHA

  • लखनऊ,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निजी सहायक बताने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलने पर बल ने आतिश कुमार मिश्रा, हनुमान शुक्ला और राहुल उपाध्याय नामक लोगों को लखनऊ के अलीगंज स्थित कपूरथला इलाके में गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए तीनों लोगों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उन्होंने जाली पहचान पत्र के आधार पर एक सिमकार्ड खरीदा था और उसे ‘ट्रूकॉलर’ पर ‘चीफ मिनिस्टर यूपी’ के नाम से पंजीकृत कर लिया था. इसी नंबर से वह बिल्डरों को फोन करके खुद को मुख्यमंत्री का निजी सहायक बताते और उन्हें धमकी देते थे.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इन लोगों ने कानपुर के श्रमायुक्त आरके मिश्रा को फोन करके खुद को यूपी के मुख्यमंत्री का सहायक बताते हुए एक कंपनी पर छापा मारने को कहा था. मिश्रा ने संदेह होने पर इस बारे में कानपुर के जिलाधिकारी को बताया था. इसके बाद मामले की जांच एसटीएफ के सुपुर्द की गयी थी. इसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement