फरीदाबाद में एनआईटी के नेहरू ग्राउंड स्थित कपड़ों के शोरूम में घुसकर गन प्वाइंट पर नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रुपये लूट लिए. कैश कलेक्शन एजेंट से छीने गए रुपयों से भरे बैग में करीब 7-8 लाख रुपये रखे हुए थे. लूट की इस वारदात को महज एक मिनट में अंजाम दिया गया, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, नवीन नामक युवक शोरूमों से कैश कलेक्शन का काम करता है. रोजाना की तरह नवीन सेक्टर-16 से कैश लेकर एनआईटी के नेहरू ग्राउंड स्थित बीबा के शोरूम पर आया था. शोरूम के पहले फ्लोर पर पहुंचते ही नकाबपोश दो युवक आए और कट्टा लहराते हुए सबको हाथ ऊपर करने के लिए कहा. एक बदमाश ने नवीन से पैसे का बैग छीन लिया.
वहां खड़ी सेल्स गर्ल आशी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उसे थप्पड़ मारकर बैग छीन लिया और वहां से फरार हो गए. यह घटना दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर हुई. बदमाशों ने महज एक मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे दिया. थाना प्रभारी सुरेश भड़ाना ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है. इस मामले की जांच जा रही है.
मुकेश कुमार / तनसीम हैदर