बर्दाश्त नहीं कर सका पत्नी की तारीफ, बेटे ने की मां की हत्या

मां ने की बहू की तारीफ तो धमन के सिर पर खून सवार हो गया. उसने आव देखा न ताव और लोहे के रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया.

Advertisement
मां की हत्या का आरोपी धमन मां की हत्या का आरोपी धमन

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 02 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बेटे के हाथों मां की हत्या की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. पुलिस ने मां की हत्या के आरोप में धमन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, धमन ने अपनी मां की सिर्फ इतनी सी बात पर जान ले ली, क्योंकि उन्होंने उसकी पत्नी का पक्ष लिया.

Advertisement

यह हैरत करने वाली बात ही है कि बहू का पक्ष लेना सास को इतना महंगा पड़ा कि बेटे ने उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना रायपुर के मुजगहन इलाके की है. आरोपी धमन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर वाद-विवाद हुआ. दरअसल आरोपी अपनी मां के मुंह से पत्नी की तारीफ और अपनी बुराई सुनकर आपे से बाहर हो गया था.

जानकारी के मुताबिक, धमन की पत्नी नाराज होकर नए साल की पूर्व संध्या पर अपने मायके चली गई थी. लेकिन नए साल पर वह वापस ससुराल नहीं लौटी. हालांकि मायके जाने के बाद उसने फोन कर अपनी सास से बात की थी. धमन अपनी पत्नी और मां के बीच हुई बातचीत सुन ली थी.

धमन नए साल का जश्न मनाकर सोमवार की सुबह लौटा ही था. बहू से बातचीत करने के कुछ देर बाद मां ने अपने बेटे धमन को पत्नी से हुए विवाद को लेकर खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी. लेकिन जैसे ही उन्होंने बहू की तारीफ करनी शुरू की, धमन को यह बात नागवार गुजरी.

Advertisement

गुस्से में वह फिर से शराब पीने चला गया. फिर घर लौटा तो अपनी मां से झगड़ा करने लगा. मां ने फिर भी बहू की तारीफ की तो उसके सिर पर खून सवार हो गया. उसने आव देखा न ताव और लोहे के रॉड से अपनी मां के सिर पर वार कर दिया. रैनदेवी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ीं. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement