रायपुर: मामूली विवाद में ढाबा संचालक को जीप से कुचला

सोमवार की देर रात करीब 1.30 बजे शराब के नशे में धुत में एक व्यक्ति ढाबे पर पहुंचा. ढाबा संचालक ने पहले उसे ढाबे के अंदर बैठकर शराब पीने से मना कर दिया. इसे लेकर दोनों की बीच झगड़ा शुरू हो गया.

Advertisement
ढाबा संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ढाबा संचालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 26 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से महज 60 किमी दूर धरसींवा इलाके में सनसनीखेज घटना सामने आई है. शराब पीने को लेकर हुए विवाद में देर रात एक ढाबा संचालक की जीप से रौंदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल जीप भी अपने कब्जे में ले ली है. एडिशनल SP विजय अग्रवाल के मुताबिक आरोपी की मेडिकल जांच कराई गई और जीप में लगे खून के छींटों की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, सोमवार की देर रात करीब 1.30 बजे शराब के नशे में धुत में एक व्यक्ति ढाबे पर पहुंचा. ढाबा संचालक ने पहले उसे ढाबे के अंदर बैठकर शराब पीने से मना कर दिया. इसे लेकर दोनों की बीच झगड़ा शुरू हो गया.

हालांकि थोड़े गाली-गलौज के बाद मामला शांत हो गया और शराब पीने की जिद कर रहा व्यक्ति अपनी जीप में बैठकर चला गया. लेकिन कुछ देर बाद वह फिर वापस आ गया. अबकी बार उसने सीधे खाने का ऑर्डर दिया.

खाना आने में देर होने की बात कहकर वह फिर से ढाबा संचालक से भिड़ गया. एक बार फिर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. लेकिन अबकी बार व्यक्ति अपनी जीप में बैठा और तेज गति से जीप चलाते हुए उसने ढाबा संचालक को रौंद दिया.

Advertisement

जीप के नीचे आने से ढाबा मालिक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी किशोर तिवारी के रूप में की है, जबकि आरोपी की पहचान रायपुर के सड्डू इलाके के रहने वाले भागवत वर्मा के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि ढाबा के एक कर्मचारी उमाशंकर सिंह ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत भागवत वर्मा किसी के काबू में नहीं आया. प्रत्यक्षदर्शी उमाशंकर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement