BJP की महिला नेता ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में बताई ये वजह

हेमलता पैकरा जानी मानी महिला नेता थीं और ऐसी चर्चाएं थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधायकी के लिए बतौर बीजेपी उम्मीदवार खड़ी होने वाली थीं.

Advertisement
कोरिया की पंचायत सदस्य थीं हेमलता पैकरा कोरिया की पंचायत सदस्य थीं हेमलता पैकरा

सुनील नामदेव / आशुतोष कुमार मौर्य

  • रायपुर,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारे में सोमवार को तब सनसनी मच गई, जब BJP की एक तेज तर्रार महिला नेता ने खुदकुशी कर ली. कोरिया जिले की पंचायत सदस्य हेमलता पैकरा ने राजधानी रायपुर में स्थित अपने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रायपुर के एडीशनल एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक उनका शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया है.

Advertisement

पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें बीजेपी नेता ने अपनी ख़ुदकुशी के लिए खुद को ही जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने बताया की हेमलता पैकरा ने फांसी अपने बेडरूम में लगाईं थी. उस वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.

हेमलता पैकरा जानी मानी महिला नेता थीं और ऐसी चर्चाएं थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में वह विधायकी के लिए बतौर बीजेपी उम्मीदवार खड़ी होने वाली थीं. उनके अचानक खुदकुशी कर लेने से रायपुर में दिनभर राजनीतिक गलियारा गरमाया रहा.

हेमलता के परिवार वालों के मुताबिक, कुछ दिनों से वह तनावग्रस्त नजर आ रही थीं. हालांकि उन्होंने अपनी परेशानी किसी से भी साझा नहीं की. परिवार वालों ने साथ ही यह भी बताया कि इससे पहले भी वह दो बार खुदकुशी की कोशिश कर चुकी थीं.

Advertisement

लेकिन फ़ौरन इलाज हो जाने से बच गई थीं. हेमलता पैकरा ने हालांकि अपने सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारणों का कोई जिक्र नहीं किया है. बल्कि यह कहा है कि वह खुद की वजह से आत्महत्या कर रही हैं. इसलिए परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान न किया जाए.

हेमलता पैकरा वर्ष 2015 में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई थीं. उनका मायका अंबिकापुर है जबकि ससुराल बैकुंठपुर है. वह अपने इलाके की राजनीति में सक्रिय महिलाओं में सर्वाधिक शिक्षित और प्रभावशील मानी जाती थीं. पैकरा के दो बच्चे हैं. वह पूर्व जिला परिवहन अधिकारी पैकरा की बहू थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement