छत्तीसगढ़ः छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में दो CRPF जवान अरेस्ट

उस दौरान हॉस्टल की लगभग 500 छात्राओं को बुलाया गया था. एक तरफ लड़कियां जवानों को राखी बांध रहीं थीं, वहीं दूसरी ओर वॉशरूम में कुछ जवानों ने लड़कियों के साथ तलाशी के नाम पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की.

Advertisement
CRPF जवानों पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप CRPF जवानों पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

सुनील नामदेव

  • दंतेवाड़ा,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

छत्तीसगढ़ में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ के मामले दो सीआरपीएफ जवानों की पहचान करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरा जवान छुट्टी पर घर गया हुआ था, जिसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस घटना में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जवान शामिल बताए जा रहे हैं. फिलहाल केस की तफ्तीश जारी है.

दंतेवाड़ा के पालनार में बीते 31 जुलाई को सीआरपीएफ जवानों के लिए राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उस दौरान हॉस्टल की लगभग 500 छात्राओं को बुलाया गया था. एक तरफ लड़कियां जवानों को राखी बांध रहीं थीं, वहीं दूसरी ओर वॉशरूम में कुछ जवानों ने लड़कियों के साथ तलाशी के नाम पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की.

Advertisement

हॉस्टल पहुंचकर लड़कियों ने वॉर्डन को आपबीती सुनाई. वार्डन की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात जवानों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इस मामले की जांच के दौरान दो जवानों का नाम सामने आया, जिसमें शमीम अहमद को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि दूसरा जवान नीरज कंडवाल छुट्टी पर अपने घर उत्तराखंड चला गया.

इसके बाद पुलिस टीम ने उत्तराखंड पहुंचकर उसे भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में 13 छात्राओं का बयान मजिस्ट्रेट ने बंद कमरे में दर्ज किया है. सीआरपीएफ ने दोनों आरोपी जवानों को सस्पेंड कर दिया है. जवानों पर छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद सीआरपीएफ आईजी डीएस चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं.

इस केस की जांच कर रही टीम में दो असिस्टेंट कमांडेंट, एक महिला असिस्टेंट कमांडेंट, दो टीचर समेत कुछ अन्य लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस घटना में कई और जवान भी शामिल हैं, जिनकी शिनाख्त के लिए कार्रवाई की जा रही है. कलेक्टर ने भी इस केस का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement