छत्तीसगढ़: एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, 3 की मौत, 2 गंभीर

जेवर और नकदी की चोरी से सदमे में आ गया था परिवार, थाने में रिपोर्ट लिखाने के बजाय ऐसा कदम उठाने का फैसला किया.

Advertisement
रायपुर का सिम्स अस्पताल जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है (फोटो-सुनील नामदेव) रायपुर का सिम्स अस्पताल जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है (फोटो-सुनील नामदेव)

सुनील नामदेव / aajtak.in

  • रायपुर,
  • 31 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने जहर खा कर आत्महत्या करने की कोशिश की. इनमें से तीन की मौत हो गई जबकि बाकी दो लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. उन्हें स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

घटना रतनपुर के नेवसा गांव की है. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के यहां शनिवार को जेवरात और नकदी की चोरी हो गई थी. इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया था. उन्होंने मामले की शिकायत थाने में करने के बजाए खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया. घर का मुखिया सत्तू साहू घटना के दौरान अपनी ड्यूटी में तैनात था. वो गांव के करीब के कोल डिपो में नौकरी करता है. सत्तू साहू जब नाइट शिफ्ट से घर लौटा तो उसने घर का दरवाजा बंद पाया. कड़ी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खोला गया तो, उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

बेडरूम में उसकी सास और दोनों बिटिया बिस्तर पर मृत पड़ी थीं, जबकि पत्नी और बेटा तड़प रहे थे. उनके मुंह से झाग निकल रहा था. सत्तू साहू ने फौरन पड़ोसियों को जगाया और पुलिस को सूचना दी गई. सभी पीड़ितों को बिलासपुर के सिम्स मेडिकल संस्थान में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों ने 60 साल के गुलाबबाई साहू, 13 साल की निकिता साहू और 8 वर्षीय नीलम साहू को मृत घोषित कर दिया, जबकि 35 वर्षीय लल्ली और 18 वर्षीय विकास की हालत गंभीर बताई जा रही है. रतनपुर थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर आर.आर. राठिया के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि पीड़ितों ने कौन सा जहर खाया था. उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को पीड़ित परिवार रायपुर में किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गया था. उनके मुताबिक इस तिथि या उसके बाद चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर 50 हजार नकद और सोने चांदी के जेवर चुरा लिए थे.

Advertisement

28 दिसंबर को जब परिवार वापस लौटा तो उन्हें घर में अलमारी और अन्य कमरों के ताले टूटे होने की जानकारी लगी. उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने चोरी की शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई थी और यह पूरा परिवार सदमे में डूबा रहा. राठिया के मुताबिक मामले की तफ्तीश की जा रही है. पीड़ित परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पड़ोसियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीणों और मुख्य गवाहों के बयानों के बाद ही हकीकत सामने आएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement