चंडीगढ़ में मां, बेटे और बेटी की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला पिता

चंडीगढ़ में गुरुवार सुबह की शुरुआत बेहद सनसनीखेज खबर के साथ हुई. मनीमाजरा में एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई और एक की हालत बेहद गंभीर है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-GETTYIMAGES) सांकेतिक तस्वीर (फोटो-GETTYIMAGES)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

  • पुलिस ने तिहरे मर्डर केस की जांच शुरू की
  • 1 साल पहले यहां रहने आया था अरोड़ा परिवार

घर में मां, बेटे और बेटी की लाश और खून से लथपथ पड़ा पिता. यह नजारा गुरुवार सुबह चंडीगढ़ के मनीमाजरा के एक घर में देखने को मिला. अज्ञात बदमाशों ने मॉर्डन कॉम्प्लेक्स के मकान नंबर 5012 में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी.

Advertisement

अज्ञात बदमाशों की ओर से किए गए हमले में बचा घर का मालिक घायल अवस्था में मिला. उसे आनन-फानन में नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और तफ्तीश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, मनीमाजरा क्षेत्र के मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के मकान नंबर 5012 में संजय अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने संजय की पत्नी सरिता, बेटी सांच और बेटे अर्जुन की हत्या कर दी.

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

तीनों के सिर और गर्दन पर तेज धार हथियार के निशान हैं, जबकि संजय अरोड़ा खून से लथपथ मिले. उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

चंडीगढ़ में ट्रिपल मर्डर की खबर पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम पहुंच गई है. एसपी क्राइम विनीत कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में ले लिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- छत्तीसगढ़: 'तेरी बेटी और उसका पति जल रहे हैं, आकर देख ले', मर्डर से फैली सनसनी

पुलिस के मुताबिक संजय अरोड़ा इस मकान में लगभग 1 साल पहले ही अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहने आया था. संजय की पंचकूला सेक्टर 9 में कृष्णा डेरी के नाम से एक डेरी चला रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement