चंडीगढ़ के हिमाचल भवन पर पुलिसवालों का कब्जा, मीडिया को देखते ही हड़कंप

चंडीगढ़ के हिमाचल भवन की डोरमेट्री में चंडीगढ़ के 16 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कुछ खाकी वर्दीधारी एसी चलाकर ऑन ड्यूटी सोते नजर आए.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 20 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

चंडीगढ़ का हिमाचल भवन. गुरुवार दोपहर को वहां मीडियाकर्मियों के पहुंचते ही अफरातफरी मच गई. कुछ ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए तो कुछ ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. मीडिया के कैमरे जैसे-जैसे चमकते गए पुलिसकर्मियों की परेशानियां बढ़ती गईं. क्योंकि दोपहर के समय रोज की तरह पुलिसकर्मियों ने डोरमेट्री पर कब्जा कर लिया था और ऑन ड्यूटी आराम फरमा रहे थे. इसकी जानकारी मीडिया को थी और मीडिया के लोग ग्रुप बनाकर पुलिसकर्मियों को रंगे हाथ पकड़ने गए थे. हालात ऐसे थे कि कई पुलसकर्मियों ने अपनी वर्दियां टांग रखी थीं और उनके बगल में ही उनका वॉकी-टॉकी सेट पड़ा था.

Advertisement

दरअसल, चंडीगढ़ मीडिया को कुछ दिनों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि चंडीगढ़ के सेक्टर 32 का हिमाचल भवन जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार के अंडर आता है वहां की डोरमेट्री पर रोजाना दोपहर के बाद कुछ पुलिसकर्मी कब्जा कर लेते हैं. हिमाचल भवन में रुकने वाले अतिथियों के ड्राइवर और स्टाफ के लिए रिजर्व बिस्तरों पर कब्जा कर पूरी दोपहर आराम करते हैं.

इसके बाद आजतक की टीम ने हिमाचल भवन की डोरमेट्री का मुआयना किया तो ये जानकारी सही पाई गई. करीब  चंडीगढ़ के 16 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और कुछ खाकी वर्दीधारी बड़े ही आराम से डोरमेट्री में एसी चलाकर ऑन ड्यूटी सोते नजर आए. इन पुलिसकर्मियों की चालान बुक और वॉकी टॉकी भी बगल में पड़ी थी. जैसे हीं मीडिया के लोग कैमरों के साथ डोरमेट्री में घुसे वहां हड़कंप मच गया. इस दौरान कई पुलिसकर्मी वहां पर अपने जूते और अन्य सामान छोड़कर भाग गए. जबकि कुछ पुलिसकर्मियों ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. पूछने पर पुलिसकर्मियों ने बहाना बनाया किवे यहां खाना खाने आए थे. हिमाचल भवन की पार्किंग में चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक और भी टो अवे वैन भी खड़ी दिखाई दी.

Advertisement

हिमाचल भवन के जनरल मैनेजर अनिल कपूर ने कहा कि डॉरमेट्री हिमाचल भवन में रुकने वाले गेस्ट के ड्राइवर और सहयोगी स्टाफ के लिए है. चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों ने कभी भी उन्हें जानकारी नहीं दी कि वे दोपहर के वक्त डोरमेट्री का इस्तेमाल खाना खाने और आराम करने के लिए करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement