शामली: स्कूल में घुसकर छात्रों की पिटाई, वारदात CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक स्कूल में घुसकर छात्रों की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. आरोप है कि एक दबंग युवक ने 30 से ज्यादा लोगों के साथ स्कूल पर धावा बोल दिया. छात्रों की लाठियों और बेल्टों से पिटाई की गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद है. आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है. 

Advertisement
उत्तर प्रदेश के शामली जिले की वारदात उत्तर प्रदेश के शामली जिले की वारदात

मुकेश कुमार / खुशदीप सहगल

  • शामली,
  • 03 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना में एक स्कूल में घुसकर छात्रों की पिटाई किए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है. आरोप है कि एक दबंग युवक ने 30 से ज्यादा लोगों के साथ स्कूल पर धावा बोल दिया. छात्रों की लाठियों और बेल्टों से पिटाई की गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद है. आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में रोष है.

Advertisement

कैराना के सेन्ट आर सी स्कूल में नववर्ष की पार्टी में छात्रों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया. स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को समझा कर घर भेज दिया. लेकिन इसके बाद एक समुदाय के 30 से ज्यादा लोगों ने स्कूल पर धावा बोल दिया. आरोप है कि बेल्ट और डंडो से लैस इन लोगों ने छात्रों की जमकर पिटाई कर दी. इस हमले में एक दर्जन छात्र घायल हो गए.

स्कूल प्रबंधक की ओर से कैराना थाने में तहरीर दिए जाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस पर रोष जताने के लिए छात्रों के परिजनों ने मंगलवार को स्कूल और थाने के बाहर प्रदर्शन किया. मामला दो समुदायों से जुड़ा है. तीन दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज नहीं निकाली है. समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement