ख्याला हत्याकांड: हत्या से चंद मिनट पहले के वीडियो में दिखा अंकित

पेशे से फोटोग्राफर अंकित की 1 फरवरी को लड़की के घरवालों ने सरेबाजार धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे कथित तौर पर अंकित का दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करना बताया जा रहा है. दो धर्मों का मामला होने के चलते इस हत्याकांड पर दिल्ली में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है.

Advertisement
बड़ा मॉडल बनना चाहता था अंकित बड़ा मॉडल बनना चाहता था अंकित

आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

राजधानी दिल्ली इन दिनों प्रेम प्रसंग में लड़की के घरवालों द्वारा मार डाले गए अंकित सक्सेना को लेकर हो रही सियासत से गर्म है. अंकित सक्सेना की हत्या से चंद मिनट पहले का वीडियो सामने आया है. इस CCTV फुटेज में अंकित काले रंग की लेदर जैकेट में किसी से मोबाइल पर बात करता दिख रहा है.

गौरतलब है कि पेशे से फोटोग्राफर अंकित की 1 फरवरी को लड़की के घरवालों ने सरेबाजार धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे कथित तौर पर अंकित का दूसरे धर्म की लड़की से प्रेम करना बताया जा रहा है. दो धर्मों का मामला होने के चलते इस हत्याकांड पर दिल्ली में जमकर सियासत भी शुरू हो गई है.

Advertisement

रविवार को हरिद्वार में अंकित के परिवार वालों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संभवतः आज हरिद्वार से लौट रहे अंकित के परिवार से मिलने जा सकते हैं. वहीं BJP दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर मामले में चुप्पी साधने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार वालों के लिए एक करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है.पुलिस ने इस मामले में अंकित की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी इस जुडिशल कस्टडी में हैं, जबकि अंकित की हत्या में शामिल रहे एक नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है. मामले पर सियासत शुरू होते ही इलाके में तनाव जैसी स्थिति भी बनी, जिसके चलते ख्याला में भारी सुरक्षा तैनात करनी पड़ी.

यह था पूरा मामला

Advertisement

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में गुरुवार की देर शाम सरेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या किए जाने से हड़कंप मच गया. भीड़भाड़ वाले बाजार के बीचोबीच चार लोगों ने घेरकर एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. बाद में मामला प्रेम प्रसंग का निकला.

दरअसल, मृतक युवक का नाम अंकित था. उसकी उम्र करीब 23 साल थी. उसका एक मुस्लिम लड़की के साथ प्रेम प्रसंग था. लड़की के माता-पिता इस बात खासे परेशान थे. अब इस वारदात के बाद लड़की भी अपने घरवालों से अपनी जान को खतरा बता रही है. रघुवीर नगर के आरजी फ्लैट में रहने वाला अंकित और लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे. जिसके चलते अंकित की गुरुवार को हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप लड़की के घरवालों पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement