यूपी पुलिस के 13 अधिकारियों पर डकैती और गोली मारने का आरोप, कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज

यूपी 13 पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि इन लोगों ने फर्रुखाबाद जिले के एक घर में गोलीबारी की और फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया, जिसमें एक लड़के के पैर में गोली लगी.

Advertisement
13 पुलिस अधिकारियों पर आरोप 13 पुलिस अधिकारियों पर आरोप

सुरभि गुप्ता / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने 13 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ डकैती और गोली मारने के आरोप में केस दर्ज किया है. यूपी पुलिस ने ये कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की है. जिन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है, उनमें SWAT टीम के मुखिया और थानाध्यक्ष भी शामिल हैं.

इन 13 पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि इन लोगों ने फर्रुखाबाद जिले के एक घर में गोलीबारी की और फर्जी मुठभेड़ को अंजाम दिया, जिसमें एक लड़के के पैर में गोली लगी. ये घटना 21 फरवरी की है, जिसके बाद परिवार वालों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट के आदेश पर यूपी पुलिस को अपने ही अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करना पड़ा है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस, जो आम जनता को सुरक्षा देने का संकल्प लेती है, उसी पुलिस पर डकैती और फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगा है. बीते एक साल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 1,200 से ज्यादा एनकाउंटर्स में 40 कथित अपराधियों को मार गिराया है. इसी दौरान 247 कथित अपराधी घायल भी हुए. ऐसे में यूपी पुलिस पर कई बार फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया जा चुका है.

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में दावा किया था कि यूपी में उनके कार्यकाल के दौरान एक भी फर्जी मुठभेड़ नहीं हुई. योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘एक भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ. मैं यूपी में हर किसी की सुरक्षा की गारंटी लेता हूं. अपराधियों, देश विरोधी और समाज विरोधी तत्वों को यूपी में कानून का डर होना चाहिए. हम नतीजे भी देख रहे हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement