चुनावी रंजिश में हुए हत्याकांड में BJP विधायक सहित नौ के खिलाफ केस

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चुनावी रंजिश को लेकर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बड़ौत से भाजपा विधायक कृष्णपाल मलिक और जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • बागपत,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में चुनावी रंजिश को लेकर हुई एक व्यक्ति की हत्या के मामले में बड़ौत से भाजपा विधायक कृष्णपाल मलिक और जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.

भाजपा विधायक कृष्णपाल मलिक और जिला पंचायत सदस्य तोमर पर हत्या की साजिश में संलिप्तता का आरोप है. मलिक ने उनकी नामजदगी को राजनीतिक छवि धूमिल करने का प्रयास बताते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं.

Advertisement

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हिलवाड़ी गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान रामवीर की ग्राम प्रधान के चुनाव को लेकर महीपाल से रंजिश थी. पिछले रविवार की शाम रामवीर अपने घर के बाहर था. इसी दौरान उनकी महीपाल पक्ष के एक व्यक्ति बॉबी से कहासुनी हुई.

इसके बाद हुई गोलीबारी में रामवीर के रिश्तेदार अमित 30 की मौत हो गई. घटना में रामवीर और उसकी पत्नी सुमन समेत पांच लोग घायल हो गए थे. इस मामले में रामवीर के पुत्र विक्रांत ने थाने जाकर नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

इसमें बड़ौत से भाजपा विधायक कृष्णपाल मलिक, जिला पंचायत सदस्य विराज तोमर, बॉबी, नितिन, कुलदीप, प्रताप, महीपाल, मोनू और नीरज के खिलाफ मुकदमा केस दर्ज कराया. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि बीजेपी नेताओं ने महीपाल पक्ष का सहयोग किया.

Advertisement

उनके मुताबिक, उन लोगों ने इस वारदात के लिए साजिश रची है. उनके इशारे पर ही घटना को अंजाम दिया गया है. नामजद आरोपियों में से बॉबी, नितिन और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन लोगों ने बताया है कि चुनावी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement