सस्ता सोना देने के नाम पर ठगी करने वाले कैंडी बाबा 3 दिन की पुलिस रिमांड में

कैंडी बाबा के खिलाफ फरीदाबाद के अलावा कैथल, अंबाला, करनाल और पजांब सहित करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. कैंडी बाबा लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था. शुरुआत में सुनार से सोना खरीदकर, लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए मार्केट से कम रेट पर अपने शिकार को सोना देता था.

Advertisement
फरीदाबाद पुलिस ने कैंडी बाबा को पकड़ा फरीदाबाद पुलिस ने कैंडी बाबा को पकड़ा

अरविंद ओझा

  • फरीदाबाद,
  • 16 जून 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

  • कैंडी बाबा को गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया
  • कैंडी बाबा लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर करता था ठगी

सस्ता सोना देने के नाम पर, ठगी करने वाले कैंडी बाबा की 3 दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी गई है. अभी तक के पुलिस रिमांड के दौरान कैंडी बाबा से करीब सात लाख रुपए की रिकवरी की गई है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी सुरेंद्र की टीम ने कैंडी बाबा को गिरफ्तार कर 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया था.

Advertisement

उद्धव सरकार के मंत्री बोले- सुशांत के सामाजिक बहिष्कार की भी हो जांच

कैंडी बाबा के खिलाफ फरीदाबाद के अलावा कैथल, अंबाला, करनाल और पजांब सहित करीब दर्जनों मामले दर्ज हैं. कैंडी बाबा लोगों को सस्ता सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था. शुरुआत में सुनार से सोना खरीदकर, लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए मार्केट से कम रेट पर अपने शिकार को सोना देता था. इस प्रकार शातिर ठग उन्हें सस्ता सोना देकर लुभाता था, जिससे उनका विश्वास जीत सके. जब उनका विश्वास जीत लेता था तब उनको और सोना देने के एवज में एडवांस में पैसे लेता था और अपने ठिकाने बदल कर धोखाधड़ी करता था.

हिंसक झड़प के बाद LAC पर तनाव, भारत-चीन के सैन्य अफसरों में चर्चा

पुलिस ने 7 लाख रुपए बरामद किए

Advertisement

आरोपी को आज 10 दिन का रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था. पुलिस ने 3 और दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि 10 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से करीबन 7 लाख रुपए की बरामदगी की गई है, वहीं रिमांड के दौरान और भी बरामदगी की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement