यूपी चुनाव: चौथे फेज में BJP ने उतारे 40 फीसदी आपराधिक छवि के उम्मीदवार

यूपी में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है. चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को होनी है. इस फेज में कुल 680 कैंडिडेट अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 6 नेशनल और 5 स्टेट पार्टी के साथ ही कुल 98 पॉलिटिकल पार्टियां शामिल हैं.

Advertisement
23 फरवरी को होगी चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को होगी चौथे फेज की वोटिंग

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

यूपी में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही तीन फेज की वोटिंग हो चुकी है. चौथे फेज की वोटिंग 23 फरवरी को होनी है. इस फेज में कुल 680 कैंडिडेट अपना किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 6 नेशनल और 5 स्टेट पार्टी के साथ ही कुल 98 पॉलिटिकल पार्टियां शामिल हैं. इस फेज में भी सभी पार्टियों ने क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को टिकट दिया है. लेकिन इसमें सबसे आगे BJP है, जिसने करीब 40 फीसदी क्रिमिनल बैकग्राउंड के कैंडिडेट को टिकट दिया है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार चुनाव लड़ रहे कुल 680 कैंडिडेट में करीब 116 (17 फीसदी) के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज हैं. इसमें 95 कैंडिडेट (14 फीसदी) के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. वहीं, 6 कैंडिडेट पर महिलाओं के खिलाफ क्राइम, 7 के खिलाफ हत्या और 18 के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज हैं. इतना ही नहीं 10 कैंडिडेट के खिलाफ किडनैपिंग का केस दर्ज है.

यूपी चुनाव: चौथा फेज- किस पार्टी में कितने क्रिमिनल कैंडिडेट
बीजेपी- 19 यानी 40 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 48)
सपा- 13 यानी 39 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 33)
कांग्रेस- 8 यानी 32 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 25)
बसपा- 12 यानी 23 फीसदी  (कुल कैंडिडेट- 53)
लोक दल- 9 यानी 23 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 39)
निर्दल उम्मीदवार- 24 यानी 12 फीसदी (कुल कैंडिडेट- 200)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement