दिल्लीः बेटे और पत्नी के सामने बिजनेसमैन का मर्डर, लुटेरे फरार

राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर लूटपाट के इरादे से एक बिजनेसमैन की बेरहमी से हत्या कर दी. बिजनेसमैन की उनकी पत्नी और बेटे के सामने गोली मारकर हत्या की गई.

Advertisement
लूटपाट के इरादे से की बिजनेसमैन की हत्या लूटपाट के इरादे से की बिजनेसमैन की हत्या

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2017,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर एक बिजनेसमैन की बेरहमी से हत्या कर दी. बिजनेसमैन की उनकी पत्नी और बेटे के सामने गोली मारकर हत्या की गई. लूटपाट के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.

घटना दिल्ली के रामनगर एक्सटेंशन इलाके की है. मृतक मुकेश सिंघल कोल्डड्रिंक के होलसेल कारोबार से जुड़े थे. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर उनके घर स्थित दफ्तर पहुंचे. इससे पहले कि मुकेश कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

Advertisement

बदमाशों ने वहां मौजूद मुकेश के बेटे सौरव पर भी गोलियां चलाईं लेकिन वह बच गया. गोलियों की आवाज सुनकर मुकेश की पत्नी सुनीता वहां पहुंच गई. उन्होंने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. बदमाशों ने सुनीता को भी गोली मार दी. घायल सुनीता का अस्पताल में इलाज जारी है.

पुलिस की मानें तो बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से वारदात को अंजाम दिया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बदमाश कितना कैश लूटकर ले गए. फिलहाल पुलिस वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement