महिला का जला हुआ शव बरामद, हत्या की आशंका

मथुरा में पुलिस को मांट क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात महिला का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करके उसका शव जलाने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
महिला का बुरी तरह जला शव बरामद महिला का बुरी तरह जला शव बरामद

मुकेश कुमार / BHASHA

  • मथुरा,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

मथुरा में पुलिस को मांट क्षेत्र के एक गांव में अज्ञात महिला का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है. पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कहीं और करके उसका शव जलाने के बाद यहां लाकर फेंक दिया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को जाबरा गांव निवासी कैप्टन किशन सिंह के खेत में किसी अज्ञात महिला का जला हुआ शव मिलने की जानकारी मिली. खेत मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी. चौबीस घंटे बीतने के बाद भी महिला की गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं मिली है.

थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया है कि शव पूरी तरह से जला हुआ है. केवल कंकाल और मांस का कुछ हिस्सा ही शेष बचा है. महिला के पैरों में पहने हुए जेवरात से लग रहा है कि वह कोई विवाहिता रही होगी. शव को जांच के लिए भेज दिया गया है. शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement