गाजियाबादः रिहायशी इलाके में लगी आग, 18 परिवारों को बचाया गया

गाजियाबाद में एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. जिस वक्त अपार्टमेंट में आग लगी उस वक्त कथित बिल्डिंग में 18 परिवार मौजूद थे. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सभी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं.

Advertisement
यूपी के गाजियाबाद की घटना यूपी के गाजियाबाद की घटना

अरविंद ओझा / राहुल सिंह

  • गाजियाबाद,
  • 01 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

गाजियाबाद में एक रिहायशी अपार्टमेंट में आग लगने की खबर से हड़कंप मच गया. जिस वक्त अपार्टमेंट में आग लगी उस वक्त कथित बिल्डिंग में 18 परिवार मौजूद थे. पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने सभी परिवारों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिशों में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह शालीमार गार्डन स्थित एक अपार्टमेंट के पैनल बॉक्स में अचानक आग लग गई. वहीं से गुजर रहे एक शख्स ने बिल्डिंग से धुआं और आग की लपटें उठती हुई देखी तो उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी.

Advertisement

आग की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. अपार्टमेंट में फंसे लोग जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. पुलिस और दमकल के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच बिल्डिंग में फंसे लोगों को लकड़ी के जीने के सहारे से बाहर निकाला. इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

चौकी प्रभारी इफ्तेखार कुरैशी ने बताया कि बिल्डिंग में कुल 18 फ्लैट हैं. शनिवार सुबह पुलिस को बिल्डिंग में आग लगने की खबर मिली. इफ्तेखार कुरैशी ने कहा कि प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement