यूपीः अयोध्या से BSP प्रत्याशी पर गैंगरेप का केस दर्ज, 5 गिरफ्तार

समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के बाद अब रेप केस में एक और पार्टी के नेता बुरी तरह फंस गए हैं. इस बार अयोध्या सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी और उनके 6 साथियों पर एक महिला से गैंगरेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement
बज्मी सिद्दिकी अयोध्या से BSP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं बज्मी सिद्दिकी अयोध्या से BSP के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं

राहुल सिंह

  • अयोध्या,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रजापति के बाद अब रेप केस में एक और पार्टी के नेता बुरी तरह फंस गए हैं. इस बार अयोध्या सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी और उनके 6 साथियों पर एक महिला से गैंगरेप के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार रात बीएसपी प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी अपने साथियों के साथ उनके घर आए और उसके परिजनों से मारपीट की. इस दौरान बज्मी सिद्दिकी और उसके साथियों ने जान से मारने की धमकी देकर महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़ित महिला की शिकायत के बाद 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

वहीं बीएसपी प्रत्याशी बज्मी सिद्दिकी और एक अन्य अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है. बीएसपी नेता बज्मी सिद्दिकी ने रविवार को मीडिया के सामने आकर इस मामले में अपना पक्ष रखा. बज्मी सिद्दिकी ने महिला के आरोपों को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश करार दिया.

बज्मी सिद्दिकी ने कहा, 'चुनाव में बसपा की लहर है और मैं जीत रहा हूं, इसलिए विपक्षी पार्टियां मेरे खिलाफ साजिश कर रही हैं.' बताते चलें कि इससे पहले भी बज्मी सिद्दिकी पर इसी महिला ने रेप का केस दर्ज कराया था. तब उस मामले में पुलिस ने सिद्दिकी के आरोपी साथियों को तो जेल भेज दिया था लेकिन सिद्दिकी का नाम इस केस से हटा दिया था.

पीड़िता की मानें तो अपने खिलाफ मामला दर्ज न होने के बाद सिद्दिकी की हिम्मत और बढ़ गई. जिसके बाद गुरुवार को एक बार फिर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पीड़िता से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement