महज 250 रुपये के लिए ईंट से कुचलकर दोस्त की हत्या

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक 12 वर्षीय बच्चे ने क्रिकेट मैच पर लगाए गए 250 रुपये के एक सट्टे को लेकर पैदा हुए एक विवाद के बाद अपने मित्र की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया. पीड़ित का शव शनिवार को पाया गया था.

Advertisement
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • कोलकाता,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक 12 वर्षीय बच्चे ने क्रिकेट मैच पर लगाए गए 250 रुपये के एक सट्टे को लेकर पैदा हुए एक विवाद के बाद अपने मित्र की हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके हिरासत में ले लिया. पीड़ित का शव शनिवार को पाया गया था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित दोनों लिलुआह पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले दसपारा के निवासी हैं. उन्होंने एक क्रिकेट मैच के परिणाम पर 250 रुपये का सट्टा लगाया था. पीड़ित सट्टा जीत गया, लेकिन आरोपी ने धनराशि देने से इंकार कर दिया. इसके कारण दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.

पीड़ित के पिता कन्हैया पासवान ने बताया, 'उन्होंने मैच पर 250 रुपये का सट्टा लगाया था. मेरे बेटे ने सट्टा जीत लिया. उसने धनराशि की मांग की. लेकिन आरोपी धनराशि देने से इंकार कर दिया. उसके बाद वह मेरे बेटे को पास के एक बगीचे में ले गया और निर्दयता के साथ उसकी पिटाई कर दी.'

'इसके बाद उसने मेरे बेटे का सिर ईंट से कुचल दिया. मेरा बेटा बेहोश हो गया. उसके बाद उसने उसका गला घोट दिया. आरोपी ने पीड़ित के शव को छिन्न-भिन्न करते हुए उसे खींच कर पास के एक जंगल में ले गया. उसे झाड़ और ईंट से ढंक दिया. मुझे मेरा बच्चा वापस नहीं मिलेगा, लेकिन हत्यारे को अवश्य दंड मिलना चाहिए.'

Advertisement

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी और उसके एक मित्र को हिरासत में ले लिया गया है. लिलुआह पुलिस थाने में उनसे पूछताछ की गई है. एक बच्चे ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement