मां के दाह संस्कार के लिए मांगी लकड़ी, तो बड़े भाई ने कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के सरवन गांव में मां के दाह संस्कार के लिए पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में भाई ने छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले की घटना

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के सरवन गांव में मां के दाह संस्कार के लिए पेड़ काटने को लेकर हुए विवाद में भाई ने छोटे भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजों की तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, असोहा थाना क्षेत्र में सरवन गांव निवासी हरिराम (32) की बीमार मां की मंगलवार को मौत हो गई. मां के दाह संस्कार की तैयारी में जुटे हरिराम ने लड़कियों का इंतजाम नहीं होने पर अपने बड़े सगे भाई से कहा.

Advertisement

उसने श्यामसुंदर से उनके घर के बाग में लगे पड़े को काटने की बात रखी. लेकिन श्यामसुंदर नहीं माना और विरोध करने लगा. इस मुद्दे पर बात बिगड़ती गई और दोनों भाइयों के बीच विवाद बढ़ गया. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.

इस बीच वहां पहुंचे श्यामसुंदर का बेटा आशीष और छोटे भाई गंगाराम का बेटा अंशू ने श्यामसुंदर के साथ मिलकर हरिराम को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पति की पिटाई की खबर मिलने पर पहुंची हरिराम की पत्नी ने उसे किसी तरह बचाया.

पुलिस के मुताबिक, घायल हरिराम को इलाज के लिए असोहा सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई. इस मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement