जीजा से थे पत्नी के नाजायज संबंध, साले ने कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक बक्से में बंद कर फरार हो गया. आरोपी को 26 दिनों बाद मामले के खुलासे का डर लगा तो उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
26 दिनों बाद किया साले ने किया सरेंडर 26 दिनों बाद किया साले ने किया सरेंडर

तनसीम हैदर

  • गुड़गांव,
  • 20 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

गुड़गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक साले ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से वारकर बेरहमी से हत्या कर दी और लाश को एक बक्से में बंद कर फरार हो गया. आरोपी को 26 दिनों बाद मामले के खुलासे का डर लगा तो उसने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

मृतक शख्स का नाम बिजेंद्र था. जींद का रहने वाला बिजेंद्र गुड़गांव में बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी करता था. उसने चकरपुर इलाके में किराए पर कमरा लिया हुआ था. आरोपी युवक संदीप ने पुलिस को बताया कि उसके जीजा बिजेंद्र के उसकी पत्नी के साथ नाजायज संबंध थे. 23 दिसंबर की रात उसकी पत्नी घर पर नहीं थी, उसे शक हुआ और वह गुड़गांव स्थित बिजेंद्र के घर पहुंच गया.

संदीप का शक सही निकला. पत्नी को अपने जीजा बिजेंद्र के साथ आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद गुस्से से आगबबूला संदीप ने कुल्हाड़ी से वारकर बिजेंद्र की हत्या कर दी. संदीप ने बिजेंद्र की लाश को एक बक्से में बंद कर दिया और अपनी पत्नी को लेकर वहां से फरार हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद संदीप जींद स्थित अपने घर आ गया था.

Advertisement

बिजेंद्र से उसके परिजनों का काफी वक्त से संपर्क नहीं होने से परिजनों ने बिजेंद्र की तलाश शुरू की. संदीप को डर था कि मामले का खुलासा होते ही वह पकड़ा जाएगा. लिहाजा उसने खुद सेक्टर-29 थाने पहुंचकर पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने संदीप की निशानदेही पर बिजेंद्र की लाश बरामद कर ली है. फिलहाल पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement