14 की दुल्हन, 40 का दूल्हा...और बारात में यूं हुआ बवाल

यूपी के इटावा में एक नाबालिग लड़की की हिम्मत ने उसकी जिंदगी तबाह होने से बचा लिया. लड़की के परिजनों ने 14 साल की उम्र में ही उसकी शादी तय कर दी थी. उसका होने वाला पति उम्र में उससे तीन गुना बड़ा था. शादी में जयमाला के समय दुल्हन ने जब दूल्हे को देखा, तो सन्न रह गई. उसने शादी से इंकार कर दिया. बारात को वापस लौटना पड़ा. इस घटना के बाद लड़की के मां-बाप फरार बताए जा रहा हैं. वर पक्ष शादी के लिए दबाव बनाए हुए है.

Advertisement
बारात को वापस लौटना पड़ा बारात को वापस लौटना पड़ा

मुकेश कुमार

  • इटावा ,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

यूपी के इटावा में एक नाबालिग लड़की की हिम्मत ने उसकी जिंदगी तबाह होने से बचा लिया. लड़की के परिजनों ने 14 साल की उम्र में ही उसकी शादी तय कर दी थी. उसका होने वाला पति उम्र में उससे तीन गुना बड़ा था. शादी में जयमाला के समय दुल्हन ने जब दूल्हे को देखा, तो सन्न रह गई. उसने शादी से इंकार कर दिया. बारात को वापस लौटना पड़ा. इस घटना के बाद लड़की के मां-बाप फरार बताए जा रहा हैं. वर पक्ष शादी के लिए दबाव बनाए हुए है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के थाना सिविल लाइंस के पूठन सकरौली गांव के रहने वाले मिजाजी लाल की 14 वर्षीय बेटी प्रियंका कक्षा आठ में पढ़ती है. मंगलवार को उसकी शादी थी. चकरनगर से धूमधाम से बारात आई थी. जयमाला के वक्त जैसे ही उसकी निगाह दूल्हे पर पड़ी, उसने देखा कि वह उससे उम्र में तीन गुना बड़ा है. उसने इस बात का विरोध अपने मां-बाप से किया, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी. शादी की रस्म अदायगी में तेजी करने लगे.

प्रियंका के मुताबिक, उसके मां-बाप ने बिना उसकी सहमति के बड़े उम्र के आदमी से शादी तय कर दी थी. जयमाला के वक्त उसने जब दूल्हे को देखा तो वह दंग रह गई. दूल्हे रमेश की उम्र करीब 40 साल की थी. उसके भाई अवनीश ने भी दूल्हे की उम्र देखी, तो वह भी भड़क उठा. उसने मां-बाप के फैसले का विरोध करते हुए अपनी बहन का समर्थन किया. शादी करने से मना करने के बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई. लड़की के मां-बाप से फरार हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement