सनकी ने प्रेमिका की गर्दन पर चाकू से किया वार, प्यार में धोखे का था शक

आशिक ने  दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में अंजाम दिया. जहां प्रेमी ने प्रेमिका पर सारेआम सड़क पर चाकू से हमला किया. सनकी ने चाकू से लड़की की गर्दन काट दी, जिसके बाद लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर है और यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement
आरोपी युवक आरोपी युवक

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:19 AM IST

इस कायनात में इश्क को खुदा की इबादत माना जाता है. कहते हैं कि इश्क वो है जिसमे आशिक और माशूका एक-दूसरे की खुशी के लिए अपनी जान तक दे दे लेकिन दिल्ली में एक सनकी आशिक ने प्रेमिका पर महज शक पर उसकी जान लेने की कोशिश की.  

दरअसल, इस खौफनाक घटना को सनकी आशिक ने  दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में अंजाम दिया. जहां प्रेमी ने प्रेमिका पर सारेआम सड़क पर चाकू से हमला किया. सनकी ने चाकू से लड़की की गर्दन काट दी, जिसके बाद लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल लड़की खतरे से बाहर है और यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक सीसी टीवी कैमरे में साफ-साफ दिखाई दिया कि एक दीपक नाम का शख्स अपनी बाइक पर अपनी प्रेमिका को घुमा रहा है. फिर कुछ देर बाद लड़की जैसे ही बाइक से उतरकर पैदल आगे बढ़ती है, पीछे से प्रेमी लड़की के गर्दन पर चाकू से वार करता है. लड़की इस हमले में लहूलुहान होकर बीच सड़क पर गिर जाती है.

दरअसल,आरोपी दीपक यादव को अपनी प्रेमिका पर शक था की वो उसे धोखा दे रही है. पीड़ित लड़की लोनी की रहने वाली है और अक्सर वो फर्श बाज़ार में रहने वाली अपनी बहन के यहां रहने आती थी. पिछले तीन साल से दीपक और लड़की एक दूसरे को जानते थे . कुछ दिनों से दीपक अपनी प्रेमिका पर शक करने लगा था जिसकी वजह से उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement