UP: प्रॉपर्टी के लालच में बहन ने दी भाई की सुपारी, ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या

उसके छोटे भाई अनिल के नाम पर 7 बीघा जमीन थी. इसी जमीन के लालच में वह इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने छोटे भाई को मरवाने का प्लान बना डाला.

Advertisement
प्रॉपर्टी के लालच में बहन ने दी भाई की सुपारी प्रॉपर्टी के लालच में बहन ने दी भाई की सुपारी

राहुल सिंह

  • कानपुर,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

यूपी में एक बहन ने प्रॉपर्टी के लालच में सुपारी देकर अपने ही भाई की हत्या करवा दी. मृतक का शव एक प्राइमरी स्कूल में पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दौलत के आगे फीके पड़ते रिश्तों का यह मामला कानपुर के बिल्हौर इलाके का है. आरोपी युवती शशि एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. उसके छोटे भाई अनिल के नाम पर 7 बीघा जमीन थी. इसी जमीन के लालच में वह इतनी अंधी हो गई कि उसने अपने छोटे भाई को मरवाने का प्लान बना डाला.

Advertisement

ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली पूजा नामक लड़की ने उसे इस काम को अंजाम देने के लिए राकेश यादव नाम के शख्स से मिलवाया. शशि ने भाई के कत्ल के लिए राकेश को 50 हजार रुपये की सुपारी दी. शशि ने अनिल को किसी काम के बहाने से मिलने के लिए बुलाया.

शशि उसे राकेश के पास ले गई, जहां राकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनिल की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी. आरोपियों ने अनिल की लाश को पास ही स्थित प्राइमरी स्कूल में फेंक दिया. पुलिस ने जब अनिल के फोन की डिटेल्स खंगाली तो कुछ अहम जानकारी पुलिस के हाथ लगीं.

इन्हीं के आधार पर पुलिस ने शशि और राकेश सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement