हैदराबादः सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस, मरीज ने बीच सड़क पर तोड़ा दम

तेलंगाना पुलिस फ्रेंडली पुलिस के तमगे को पाने के लिए क्या कुछ नहीं करती है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे विभाग को लापरवाह करार दे दिया जाता है. ऐसा ही एक वाक्या हैदराबाद में सामने आया है. यहां एक मरीज बेहोश होकर लोकल क्लिनिक के बाहर गिर जाता है और पुलिस उसे अस्पताल ले जाने के बजाय सीमा विवाद में उलझी हुई नजर आई. नतीजा, युवक की मौत हो गई.

Advertisement
पति की लाश के पास बैठी पत्नी पति की लाश के पास बैठी पत्नी

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 25 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

तेलंगाना पुलिस फ्रेंडली पुलिस के तमगे को पाने के लिए क्या कुछ नहीं करती है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से पूरे विभाग को लापरवाह करार दे दिया जाता है. ऐसा ही एक वाक्या हैदराबाद में सामने आया है. यहां एक मरीज बेहोश होकर लोकल क्लिनिक के बाहर गिर जाता है और पुलिस उसे अस्पताल ले जाने के बजाय सीमा विवाद में उलझी हुई नजर आई. नतीजा, युवक की मौत हो गई.

Advertisement

मामला हैदराबाद के चारमीनार इलाके का है. मृतक की पत्नी के मुताबिक, 26 वर्षीय उसके पति टीबी के मरीज थे. शुक्रवार को वह इलाज के लिए अपने पति को चार मीनार स्थित एक लोकल क्लिनिक लेकर आई थी. उसी दौरान उसके पति की हालत बिगड़ने लगी.

महिला का पति चारमीनार पुलिस स्टेशन के पास ही बने टॉयलेट के पास बेहोश होकर गिर गया. घबराई हुई महिला ने वहां खड़े लोगों से मदद की गुहार लगाई. किसी तरह वहां एंबुलेंस आई लेकिन अस्पताल कर्मचारियों ने पुलिस की परमिशन के बगैर मरीज को ले जाने से इनकार कर दिया.

जिसके बाद वहां पहुंचे पुलिसकर्मी सीमा विवाद में उलझ गए. आरोप है कि दोनों एक-दूसरे का क्षेत्र बताकर मामले से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. युवक ने दम तोड़ दिया था. तकरीबन डेढ़ घंटे के विवाद के बाद आखिरकार मीर चौक पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने शव को उस्मानिया अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement