चित्रकूट: दो युवतियों के शव बरामद, रेप के बाद हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्म नगरी चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुअरगढ़ा के जंगल से रविवार को पुलिस ने दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
धर्म नगरी चित्रकूट जिले में हुई वारदात धर्म नगरी चित्रकूट जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 13 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड की धर्म नगरी चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सुअरगढ़ा के जंगल से रविवार को पुलिस ने दो अज्ञात युवतियों के शव बरामद किए हैं, जिनकी गला रेतकर हत्या की गई है. पुलिस ने बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है. इस मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र सिंह ने सोमवार को बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मानिकपुर पुलिस ने रविवार को 18 और 25 साल की दो अज्ञात युवतियों के शव चुरेह-केशरुआ पटा गांव के सुअरगढ़ा जंगल की झाड़ियों से बरामद किए हैं. दोनों के चेहरे पत्थर से कुचले हुए हैं. एक लड़की जींस-पैंट, दूसरी लैगिंग सूट पहने हुए है.

Advertisement

आसपास के गांवों के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की गई, लेकिन अभी तक शवों की पहचान नहीं हो पाई है. अब पड़ोसी जिलों के पुलिस अधिकारियों से इस बारे में सूचना हासिल की जा रही है. आशंक है कि लड़कियों को अगवा कर रेप के के बाद उनकी हत्या कर दी गई और शव फेंक दिए गए.

इससे पहले हाथरस जिले में एक कलयुगी शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार करते हुए ट्यूशन पढ़ने आई सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया था. रोते हुए घर पहुंची बच्ची ने परिजनों को अपबीती बताई, जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुजिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव भटिकरा निवासी सात साल की बच्ची सोमवार शाम को रोज की तरह ट्यूशन पढ़ने टीचर के घर गई थी. वहां शिक्षक ने मानवता की सभी सीमाएं लांघते हुए मासूम से रेप किया. बच्ची ने घर पहुंचकर अपनी आपबीती परिजनों को बताई, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

बताते चलें कि मासूम लड़के और लड़कियों के साथ होने वाली घिनौनी वारदात लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में नोएडा में एक पिता ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बना दिया. वारदात के वक्त मां घर से बाहर गई हुई थी. वापस आने पर पीड़िता ने मां को आपबीती सुनाई, तो उसने थाने में जाकर तहरीर दे दी.

नोएडा सेक्टर 71 में एक शख्स अपनी पत्नी और बेटी के साथ रहता है. उसकी पत्नी किसी काम से घर से बाहर गई हुई थी. उसी वक्त उसने अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर मारपीट करके रेप की वारदात को अंजाम दिया. इस बाबत महिला ने अपने पति के खिलाफ नोएडा फेस 3 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement