कमरे में खून से सना मिला महिला का शव, पति पर हत्या का शक

संजय नाम का शख्स पिछले करीब तीन साल से इस मकान में किराए पर रहता था और किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. करीब 4-5 महीने पहले उसने इसी कॉलोनी में रहने वाली सुनीता से शादी की थी.

Advertisement
फरीदाबाद में बंद कमरे में मिला महिला का शव (फोटो-हिमांशु मिश्रा) फरीदाबाद में बंद कमरे में मिला महिला का शव (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

aajtak.in / हिमांशु मिश्रा

  • फरीदाबाद,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 4:39 AM IST

फरीदाबाद इलाके के एक घर में महिला का खून से लथपथ शव मिला है. शक की सुई महिला के पति पर घुमती बताई जा रही है. घटना के आरोपी इस शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी और घर बाहर से बंद कर फरार हो गया. वारदात फरीदाबाद के बल्लभगढ़ इलाके की त्रिखा कॉलोनी की है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक शनिवार की सुबह किसी ने फोन पर इस घटना की जानकारी दी और बताया कि एक कमरे में खून से लथपथ एक महिला की लाश पड़ी है. जांच में पुलिस को पता लगा कि लाश सुनीता नाम की महिला की है. पड़ोस में रहने वाले एक शख़्स ने पुलिस को बताया की सुबह के वक्त उसने देखा कि संजय के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है और कमरे में बल्ब भी जल रहा है. दरवाजे पर बाहर सिर्फ कुंडी लगी थी. लिहाजा उसने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खोलते ही उस पड़ोसी के होश उड़ गए क्योंकि सामने सुनीता की लाश पड़ी थी और संजय का कोई पता नहीं था. पड़ोसी ने तुरंत सुनीता के भाई को और पुलिस को जानकारी दी. पूछताछ में पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली है. यहां तक कि किसी पड़ोसी को किसी भी तरह की आवाज नहीं सुनाई दी.

Advertisement

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि संजय नाम का शख्स पिछले करीब तीन साल से इस मकान में किराए पर रहता था और किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. करीब 4-5 महीने पहले उसने इसी कॉलोनी में रहने वाली सुनीता से शादी की थी. फरीदाबाद पुलिस ने कत्ल का केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस हत्या की वजह भी जानने की कोशिश में लगी है ताकि केस पर से पर्दा उठाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement