राजस्थानः जब डंडा लेकर टोल पर खड़े हुए BJP विधायक, नहीं चुकाया 50 गाड़ियों का टैक्स

राजस्थान के नागौर जिले में बीजेपी के विधायक श्रीराम की दबंगई उस वक्त देखने को मिली, जब उन्होंने बिना टोल टैक्स चुकाए लगभग 50 गाड़ियों को डंडे के बल पर टोल नाके से गुजरने का फरमान सुना दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने इसे आम घटना बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया.

Advertisement
BJP विधायक श्रीराम ने इसे आम घटना बताया BJP विधायक श्रीराम ने इसे आम घटना बताया

शरत कुमार

  • नागौर,
  • 06 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले में बीजेपी के विधायक श्रीराम की दबंगई उस वक्त देखने को मिली, जब उन्होंने बिना टोल टैक्स चुकाए लगभग 50 गाड़ियों को डंडे के बल पर टोल नाके से गुजरने का फरमान सुना दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक ने इसे आम घटना बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को मकराना विधायक श्रीराम के किसी रिश्तेदार की बारात मकराना से नागौर की तरफ जा रही थी. विधायक श्रीराम भी बारात में शामिल थे. जयपुर नागौर हाई-वे स्थित आसेरी टोल प्लाजा पर विधायक ने खुद डंडा लेकर टोल पर खड़े होकर सभी गाड़ियों को बिना टोल दिए निकालने का इशारा किया.

Advertisement

टोल कर्मियों ने जब टोल चुकाए जाने की बात कही तो विधायक उनके साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की धमकी देते हुए नजर आए. यह सारा माजरा एक टोलकर्मी ने चुपचाप अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. मामले के तूल पकड़ते ही विधायक ने इस बारे में सफाई देते हुए कहा, 'इसमें कोई नई बात नहीं है. हर टोल पर ऐसा होता रहता है.'

फिलहाल इस केस में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है. हालांकि टोल कर्मियों ने खाटू थाने में विधायक के खिलाफ शिकायत दे दी है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है. गौरतलब है कि यह टोल प्लाजा सत्ता पक्ष की विधायक के पति भंवर सिंह पलाड़ा का है. वहीं आरोप भी सत्ता पक्ष के विधायक पर ही लगा है. ऐसे में देखना अहम होगा कि विधायक के खिलाफ कार्रवाई की भी जाएगी या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement