दिनदहाड़े बीजद नेता की गोली मारकर हत्या, बम भी फेंका

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ढेकनाल युवा शाखा के नेता की सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement
सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के नेता की हत्या सत्तारूढ़ बीजू जनता दल के नेता की हत्या

मुकेश कुमार

  • भुवनेश्वर,
  • 26 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ढेकनाल युवा शाखा के नेता की सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. ढेकनाल जिले से ताल्लुक रखने वाले मंत्री प्रफुल मलिक और नरूसिंह साहू ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और घटना की त्वरित जांच के आदेश देने का अनुरोध किया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक संतोष नायक ने कहा कि घटना ढेकनाल के कामाख्यानगर में गांधी मंदिर के समीप की है, जब 40 वर्षीय जशोबंता परीदा अपनी गाड़ी से उतर रहे थे कि तभी एसयूवी में सवार हमलावरों ने उन पर बम फेंका और गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल परीदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर एसयूवी में सवार होकर मौके से फरार हो गए. हमने हमलावरों को पकड़ने के लिए कई सड़कों पर नाकाबंदी कर दी है. इस घटना के पीछे के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से घटना की त्वरित जांच के आदेश देने का अनुरोध किया गया है.

बताते चलें ओडिशा के ही गंजम जिले की छत्रपुर अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) में बीजद के एक पार्षद की अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के निकट धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों का एक समूह वार्ड संख्या 6 के पार्षद लक्ष्मीदत्ता प्रधान (35) को छत्रपुर स्थित उनके घर से घसीट कर ले गया था.

Advertisement

एसडीपीओ रमेश चन्द्र शेट्टी ने बताया था कि बीजद नेता के छोटे भाई देबदत्ता भी हमलावरों को रोकने के प्रयास में घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि प्रधान को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. उनकी हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement