ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की ढेकनाल युवा शाखा के नेता की सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. ढेकनाल जिले से ताल्लुक रखने वाले मंत्री प्रफुल मलिक और नरूसिंह साहू ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की और घटना की त्वरित जांच के आदेश देने का अनुरोध किया.
पुलिस अधीक्षक संतोष नायक ने कहा कि घटना ढेकनाल के कामाख्यानगर में गांधी मंदिर के समीप की है, जब 40 वर्षीय जशोबंता परीदा अपनी गाड़ी से उतर रहे थे कि तभी एसयूवी में सवार हमलावरों ने उन पर बम फेंका और गोलियां चलाईं. उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल परीदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने कहा कि यह हमला सुनियोजित था. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर एसयूवी में सवार होकर मौके से फरार हो गए. हमने हमलावरों को पकड़ने के लिए कई सड़कों पर नाकाबंदी कर दी है. इस घटना के पीछे के कारणों की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. वहीं, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से घटना की त्वरित जांच के आदेश देने का अनुरोध किया गया है.
बताते चलें ओडिशा के ही गंजम जिले की छत्रपुर अधिसूचित क्षेत्र परिषद (एनएसी) में बीजद के एक पार्षद की अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के निकट धारदार हथियारों से हमला करके हत्या कर दी थी. पुलिस ने बताया कि कुछ लोगों का एक समूह वार्ड संख्या 6 के पार्षद लक्ष्मीदत्ता प्रधान (35) को छत्रपुर स्थित उनके घर से घसीट कर ले गया था.
एसडीपीओ रमेश चन्द्र शेट्टी ने बताया था कि बीजद नेता के छोटे भाई देबदत्ता भी हमलावरों को रोकने के प्रयास में घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि प्रधान को यहां एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी. उनकी हत्या का कारण पुरानी रंजिश हो सकता है, लेकिन वास्तविक कारण का पता विस्तृत जांच के बाद ही चलेगा.
मुकेश कुमार