बिहार के शिवहर में रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर पर फायरिंग, पुलिस ने दबोचा

अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर गुड्डू सिंह उर्फ धीरज कुमार सिंह समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके निशानदेही पर उक्त घटना में शामिल अपराध कर्मियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

  • अपराधी के पास से तीन पिस्टल, दो मैगजीन और कई गोलियां बरामद
  • पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीतामढ़ी, मोतिहारी में की छापेमारी
  • अपराधियों ने डॉक्टर सुधीर कुमार से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी

बिहार के शिवहर पुलिस ने पीएचसी में पदस्थापित डॉक्टर सुधीर कुमार से रंगदारी मांगने और उनके ऊपर गोली चलाने वाले अपराधियों को हथियार के साथ दबोच लिया है. गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से तीन पिस्टल, दो मैगजीन और कई गोलियां बरामद की गई हैं. एसपी संतोष कुमार ने बताया कि डॉक्टर को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी, इस घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत एसडीपीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया.

Advertisement

एसआईटी द्वारा इसका खुलासा और संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की गई और इस घटना में गोली चलाने वाले शूटर और लाइनर की भूमिका निभाने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है.

अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त सूचना के आधार पर गुड्डू सिंह उर्फ धीरज कुमार सिंह समेत अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी निशानदेही पर उक्त घटना में शामिल अपराध कर्मियों के छिपने के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई और आर्म्स, कारतूस बरामद किया गया. इस क्रम में इनको सहयोग करने वाले विकास पटेल वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत शिवहर को भी गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने डॉक्टर सुधीर कुमार से 25 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने डॉक्टर पर फायरिंग की थी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत अपराधियों पर कार्रवाई की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement