पिछले महीने औरंगाबाद में हुई हिंसा के बाद क्या ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट के माध्यम से तलवार और अन्य हथियार भेजे गए थे? पुलिस ऐसे ही एक मामले की जांच कर रही है.
यह शक तब हुआ, जब हाल में औरंगाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक स्थानीय कोरियर कंपनी से आठ पार्सल जब्त किए, जिनमें आठ तलवार, एक चाकू और एक खुकरी था.
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, कथित रूप से इन हथियारों को ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था. पुलिस के अनुसार ज्यादातर हथियारों के ऑर्डर 16 से 24 मई तक कुछ स्थानीय लोगों द्वारा किया गया. यह ऑर्डर औरंगाबाद में दो गुटों के बीच टकराव के बाद किए गए थे. पुलिस ने बताया कि इन हथियारों को 'टॉय स्वॉर्ड' और 'किचन अप्लायंसेज' की कैटेगरी में रखा गया था.
बता दें कि औरंगाबाद शहर में पानी का कनेक्शन काटे जाने की अफवाह पर दो गुटों में झड़प हो गई थी. इस झड़प ने 11 और 12 मई को सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया और इसमें एक लड़का मारा गया.
अखबार से बातचीत में एडीजीपी बिपिन बिहारी ने बताया, 'हम जाने या अनजाने ऐसे खतरनाक सामान उपलब्ध कराने और उसे पहुंचाने के लिए फ्लिपकार्ट पर केस दर्ज करने के लिए सभी कानूनी विकल्प देख रहे हैं. आज उनको चाकू और तलवार मिल जा रहे हैं तो कल को ड्रग्स और विस्फोटक या अन्य खतरनाक सामान मिल सकते हैं. कहीं न कहीं एक रेखा खींचनी होगी और ई-कॉमर्स पोर्टल की जिम्मेदारी तय करनी होगी.'
एक अधिकारी ने कहा, 'हम यह जांचना चाहते हैं कि ये हथियार कहीं कानून और व्यवस्था की समस्या पैदा करने के लिए तो नहीं मंगाए गए थे. ग्राहकों और कंपनी के पिछले पांच साल के रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.'
दिनेश अग्रहरि