पटना: झगड़े के बाद बदमाशों ने अपने साथी को ईंटों से कुचला, फिर मार दी गोली

बिहार में अपराध का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. एक के बाद एक राज्य में हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी पटना में एक शख्स की हत्या कर दी गई जो खुद कुख्यात बदमाश था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

रोहित कुमार सिंह / सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • पटना,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

राजधानी पटना के बहादुरपुर में रविवार शाम अपराधियों ने इलाके के कुख्यात बदमाश छोटू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. 27 साल का छोटू 3 मामलों में चार्जशीटेड था. शहर के विभिन्न थानों में उसके खिलाफ लूट और डकैती के मामले दर्ज थे.

पुलिस ने बताया कि रविवार को छोटू यादव और कुछ अन्य अपराधियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उन अपराधियों ने छोटू पर हमला कर दिया और पहले तो उसकी ईंट से पीट-पीटकर कुचल दिया गया फिर गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

इस मामले में चश्मदीदों ने बताया कि बहादुरपुर के रामपुर नहर की तरफ से उन्होंने एक युवक को आते हुए देखा और उसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने पहले तो छोटू यादव पर हमला किया और उसे ईंट और पत्थरों से हमला करने के बाद उसके सीने में दो गोलियां उतार दी.

घटना के कुछ देर के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छोटू के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि छोटू यादव भूतनाथ रोड का निवासी था और उसके खिलाफ आधा दर्जन से भी ज्यादा लूट और डकैती के मामले दर्ज थे. 3 मामलों में तो वह चार्जशीटेड भी हो चुका था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छोटू यादव की हत्या के पीछे दो अपराधी गुटों के बीच आपसी रंजिश या फिर गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद की बात सामने आ रही है.

Advertisement

राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं और सिर्फ 24 घंटे के अंदर उन्होंने तीन हत्या की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. शनिवार को पटना सिटी के खाजेकला इलाके में अपराधियों ने युवक की 12 गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement