बिहार: पहले महिला को बताया डायन, फिर पीट-पीटकर मार डाला

Woman Beaten to Death on Suspicion of Witchcraft बिहार के मुजफ्फरपुर में दबंग लोगों ने एक महिला को डायन बताकर पीट-पीटकर मार डाला. मृतका की पहचान 60 वर्षीय कुसुम देवी के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरपुर के दरगाह गांव निवासी राम विलास ठाकुर की बेटी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर- aajtak.in सांकेतिक तस्वीर- aajtak.in

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर,
  • 07 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:19 AM IST

बिहार में एक बार फिर से दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. सूबे के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत दरगाह गांव में दबंग लोगों ने एक महिला को पहले डायन बताया और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. रविवार को पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) गौरव पांडेय ने बताया कि मृतका कुसुम देवी (60) दरगाह गांव निवासी राम विलास ठाकुर की बेटी थीं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.

Advertisement

इससे पहले बिहार के अररिया के सिकटी में भीड़ ने एक शख्स को चोरी के शक में पीट-पीटकर मार डाला था. हालांकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया था. मामले में पुलिस का कहना है कि रानीकट्टा गांव का रहने वाला काबुल अपने साथी के साथ सीमरवनी गांव में चोरी करने की नीयत से पहुंचा था. जब काबुल और उसका साथी मोहम्मद इस्लाम के घर में घुसे और पशु चुराने लगे, तभी घर का मालिक जाग गया. इसके बाद उसने शोर मचा दिया, जिससे गांव वाले वहां जमा हो गए.

वहीं, ग्रामीणों के पहुंचते ही काबुल और उसका दोस्त भागने लगे, लेकिन भीड़ ने काबुल को पकड़ लिया. इसके बाद काबुल की जमकर पिटाई की गई, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और काबुल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बिहार पुलिस ने बताया कि मृतक काबुल एक अपराधी था. उसके खिलाफ अररिया, सिकटी, किशनगंज, जोकीहाट और पलासी में भी मुकदमें दर्ज हैं. हालांकि मृतक के बेटे मोहम्मद हातीम का आरोप है कि उसके पिता काबुल की हत्या साजिश के तहत की गई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement