हैदराबाद, उन्नाव के बाद मुजफ्फरपुर: रेप न कर पाने पर जलाया, एक पकड़ा गया

बिहार के मुजफ्फरपुर से शनिवार शाम दुष्कर्म करने में कामयाब नहीं होने पर युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया था. गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती पीड़िता को नजिरपुर गांव में उसके घर से एक शख्स ने अगवा कर लिया था. शख्स जब दुष्कर्म करने में सफल नहीं हुआ तो पीड़िता को जिंदा जला दिया.

Advertisement
अब बिहार से युवती को जलाने की घटना सामने आई है अब बिहार से युवती को जलाने की घटना सामने आई है

aajtak.in

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 09 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

  • बिहार के मुजफ्फरपुर में पीड़िता को जलाने का मामला
  • मां के बयान पर पुलिस ने एक शख्स को किया गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर से शनिवार शाम दुष्कर्म करने में कामयाब नहीं होने पर युवती को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता को नजिरपुर गांव में उसके घर से एक शख्स ने अगवा कर लिया था. शख्स जब दुष्कर्म करने में सफल नहीं हुआ तो उसने पीड़िता को जिंदा जला दिया. पीड़िता का शरीर 80 फीसदी जल गया है. पीड़िता को मुजफ्फरपुर के अस्पताल SKMCH में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

वहीं, पुलिस का कहना है कि पीड़िता की मां के बयान के आधार एक शख्स को गिरफ्तार किया गय है, हालांकि, अभी तक पीड़िता का बयान नहीं लिया जा सका है. मामले की जांच जारी है.

गौरतलब है कि हैदराबाद और उन्नाव के बाद यह तीसरी ऐसी घटना है, जिसमें रेप पीड़िता को दरिंदों ने आग के हवाले कर दिया. हैदराबाद में लेडी डॉक्टर के साथ पहले दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई और फिर उसे जिंदा जला दिया गया. इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने चारों आरोपियों को एक एनकाउंटर में मार गिराया.

वहीं, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भी बीते गुरुवार को ऐसे ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक दुष्कर्म पीड़िता को आरोपियों ने उसे जिंदा जलाने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़िता को लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़िता 90 प्रतिशत तक झुलस चुकी थी.

Advertisement

इसके बाद को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एयरलिफ्ट करके लाया गया जहां उसने शुक्रवार की रात 11.40 बजे दम तोड़ दिया. उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर को हजारों शोक संतप्त लोगों की मौजूदगी में हिंदूपुर गांव के बाहरी इलाके में दफना दिया गया. परिवार वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाद पीड़िता का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement