शराबबंदी वाले बिहार में BJP सांसद का बेटा शराब पीते हुए गिरफ्तार

गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने राहुल मांझी का मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसमें राहुल के शरीब में शराब के अंश की मौजूदगी की पुष्टि हुई.

Advertisement
भाजपा सांसद हरि मांझी भाजपा सांसद हरि मांझी

रोहित कुमार सिंह / आशुतोष कुमार मौर्य

  • गया,
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

बिहार के मुख्यमंत्री ने राज्य में शराब पर पाबंदी लगा रखी है और वह दावा भी करते रहते हैं कि यह शराबबंदी काफी सफल साबित हो रही है. लेकिन शनिवार को उनके दावे की पोल तब खुल गई, जब उनकी सरकार में गठबंधन पार्टी BJP के एक सांसद का बेटा ही शराब पीते रंगेहाथ पकड़ लिया गया.

पुलिस के मुताबिक, शनिवार की देर रात अवैध शराब के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान गया से BJP सांसद हरि मांझी के बेटे राहुल मांझी को शराब पीते हुए गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सांसद पुत्र शनिवार शाम बोधगया के नीमगांव में अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद पुलिस ने राहुल मांझी का मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसमें राहुल के शरीब में शराब के अंश की मौजूदगी की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने रविवार को राहुल मांझी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, उन्हें जानकारी मिली थी कि बोधगया में शराब माफिया मुंडारीक यादव के यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है. इसी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने पर छापेमारी की गई. लेकिन वहां तो खुद सांसद का बेटा शराब के नशे में धुत मिला.

गौरतलब है कि सांसद हरि मांझी ने इस पूरे मामले पर अपनी सफाई देते हुए कहा है कि उनका बेटा निर्दोष है . हरि मांझी का कहना है कि शनिवार की रात उनका बेटा अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया हुआ था और वहीं से वापस लौट रहा था.

Advertisement

हरि मांझी का कहना है कि पुलिस ने उसे बेवजह पकड़ लिया. उनका कहना है कि कुछ दिन पहले उनके बेटे राहुल की स्थानीय लोगों के साथ मारपीट हुई थी और उन्हीं लोगों ने साजिश के तहत उनके बेटे को शराब कांड में फंसा दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement