हाई अलर्ट के बीच दिल्ली में बदमाशों का तांडव, हथियार के दम पर लूट

पुलिस के मुताबिक ये पूरी लूट की वारदात श्री राम ज्वैलर्स के यहां हुई थी. चार बदमाश लूट में शामिल थे. वे 25 से 30 लाख रुपये का सामान और 1 लाख कैश लूट कर ले गए.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

  • 25 से 30 लाख का सामान और 1 लाख रुपये कैश की लूट
  • पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश, 4 बदमाश थे शामिल

दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां इलाके में हाई अलर्ट के बाद भी हथियारों से लैश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर लूटपाट की. सभी बदमाश पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस लूट के पूरे मामले की जांच कर रही है. वारदात के समय मौजूद सीसीटीवी की पड़ताल की जा रही है.

Advertisement

लूट का सीसीटीवी आया सामने

सीसीटीवी में पुलिस ने पाया कि ज्वेलरी शॉप में बदमाशों के गिरोह का एक बदमाश पहले खाली हाथ दुकान के अंदर दाखिल होता है. पहले वो दुकान के अदंर खुसकर पूरी रेकी करता है फिर एक एक कर 3 बदमाश अंदर दाखिल होते हैं. इसके बाद सभी हथियारों के दम पर दुकानदार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं.

पुलिस कर रही जांच

डीसीपी रोहिणी ने बताया, ' शनिवार दोपहर की वारदात है. ये पूरी लूट की वारदात श्री राम ज्वैलर्स के यहां हुई थी. इस पूरी वारदात में चार बदमाश लूट शामिल थे. बदमाशों ने करीब 25 से 30 लाख का सामान और 1 लाख रुपये कैश लूट कर ले गए.

हैरानी की बात ये है कि ये वारदात तब हुई जब दिल्ली हाई अलर्ट पर थी और पुलिस लगातार सड़कों पर पेट्रोलिंग कर रही थी, फिलहाल बदमाशों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस के मुताबिक सभी बदमाश कार में सवार हो कर आये थे, दुकानदार का नाम गुलशन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement