UP के बागपत में एक्टर और डॉयरेक्टर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्टर और प्रोड्यूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव में कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्म फोटो प्रतीकात्म फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत में एक्टर और प्रोड्यूसर संसार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. रमाला थाना क्षेत्र के जीमाना गांव में कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया है और जांच शुरू कर दी है.

अभी इस घटना के बारे में और जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन यूपी आपराधिक घटनाओं के कम नहीं होने को लेकर सवाल उठ रहे हैं. अभी दो दिन पहले ही मेरठ के प्रह्लादनगर में फायरिंग करने की घटना सामने आई थी. दरअसल सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग फायरिंग करते हुए नजर आ रहे थे.

Advertisement

यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया था जिसके बाद मेरठ पुलिस हरकत में आई थी. अब तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में लिया है. इन दोनों के पास से नौचंदी मेला से खरीदी गई नकली रिवॉल्वर बरामद हुई है. बता दें ये रिवॉल्वर नकली हैं. पुलिस ने एक्टिवा भी बरामद की है. इस मामले में जिन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत लिया है. वह दोनों की नाबालिग हैं.

इसके अलावा दूसरी तरफ मेरठ का प्रह्लादनगर पलायल की वजह से भी खबरों में है. यहां एक समुदाय के लोग दूसरे समुदाय पर परेशान करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन का साफ कहना है कि पलायन जैसी कोई बात नहीं है. ये मामला आपसी विवाद का है. हालांकि वहां कई मकानों और प्लाट्स पर बिकाऊ लिखा हुआ है. 

Advertisement

आरोप है कि मेरठ शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रह्लादनगर में बहुसंख्यक वर्ग के कोई 200 परिवार अपना मकान बेचकर पलायन कर चुके हैं. इस आरोप के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया. आरोप है कि इनमें से अधिकांश मकानों की खरीद-बिक्री बीते पांच-छह वर्षों के भीतर हुई है. यहां रहने वाले दूसरे समुदाय के लोगों को औने-पौने दाम पर मकान बेचकर चले गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement