असमः बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने 2 युवकों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी. भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चा चुराने वाले वाले गिरोह के सदस्य हैं. यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक अफवाह के बाद हुई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

राम कृष्ण

  • गुवाहाटी,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. कार्बी आंगलॉन्ग के एक दूरवर्ती इलाके में भीड़ ने दो युवकों की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी.

दरअसल, भीड़ को शक था कि दोनों युवक बच्चा चुराने वाले वाले गिरोह के सदस्य हैं. यह घटना शुक्रवार रात सोशल मीडिया पर फैलाई गई एक अफवाह के बाद हुई.

Advertisement

सोशल मीडिया पर अपहवाह फैलाई गई थी कि सोपाधारा (बच्चों को चुराने वाला एक समूह) का एक समूह नगालैंड के दीमापुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों में छिपा हुआ है. असम के कार्बी आंगलॉन्ग की सीमा पूर्व में नागालैंड से सटी है.

पुलिस ने कहा, 'पीड़ितों की पहचान निलोत्पल दास और अभिजीत नाथ के रूप में हुई है, जो जिले के डोकमोका क्षेत्र में काथिलांगसो झरने के पास गए थे. वो शुक्रवार देर रात अपने एसयूवी से वापस लौट रहे थे, तभी दोनों को बच्चा चुराने वाला समझकर भीड़ ने रोक लिया और पीट-पीटकर हत्या कर दी.

पुलिस ने के मुताबिक भीड़ ने दोनों को वाहन से नीचे उतारा और बांधकर पीटने लगे. हालांकि दोनों युवक चिल्लाते रहे कि वे असम के रहने वाले हैं और यहां सिर्फ घुमने आए हैं. लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और पीट-पीटकर हत्या कर दी. भीड़ ने उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

मुख्यमंत्री सोनोवाल ने की कड़ी निंदा

वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने इस जघन्य हत्या की कड़ी निंदा की है और पीड़ितों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. साथ ही असम पुलिस (कानून-व्यवस्था) के अतिरिक्त महानिदेशक मुकेश अग्रवाल को दोकमोका भेजा है.

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह बेहद निंदनीय है कि लोग अफवाह और अंधविश्वास के चक्कर में होकर लोगों की हत्या कर देते हैं.' सोनोवाल ने घटना की एक उच्चस्तरीय जांच के भी आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement