जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक पटवारी और उसके साथी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पटवारी ने काम करवाने के एवज में एक स्थानीय युवक से डेढ़ हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
मामला जयपुर के श्रीगंगानगर जिले का है. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी के मुताबिक, पटवारी दीपक कुमार के खिलाफ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी. प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाई गई. जिसके बाद विभाग ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया.
शुक्रवार को पटवारी दीपक कुमार और उसके एक साथी को डेढ़ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने रिश्वत की रकम को जब्त कर लिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
राहुल सिंह / BHASHA