उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जारी गांव में पति से नाराज होकर पत्नी ने सोमवार की देर शाम आग लगाकर जान दे दी. उसे बचाने में पति भी झुलस गया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में सूचना दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
थानाध्यक्ष यास्मीन ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम विवाहिता फूला (28) का छोटा बेटा मिट्टी खा रहा था, उसने उसे मिर्च खिला दिया. बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसके पति नंद किशोर ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे नाराज होकर फूला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली.
इसके बाद उसका पचि उसे बचाने गया तो वह भी आग की चपेट में आकर झुलस गया. गंभीर हालत में परिजन विवाहिता को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई और झुलसे पति का इलाज चल रहा है. पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस की पिटाई से ऑटो चालक की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा में पुलिस की पिटाई से एक ऑटो चालक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक के परिजनों ने दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सदर थाना क्षेत्र में राजपुर के पास सोमवार की रात ऑटो चालक लल्लू (40) का ऑटो खराब हो गया था.
जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने की पिटाई
बीच सड़क में ऑटो खराब होने के कारण रोड पर जाम लग गया. परिजनों का आरोप है कि जाम खुलवाने पहुंची पुलिस ने लल्लू की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई.
दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
अस्पताल में गुस्साए परिवारीजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. परिजनों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए. एसपी (सीटी) कुंवर अनुपम सिंह का कहना है कि मामला उनकी संज्ञान में है. इसकी जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
मुकेश कुमार