यूपीः 10 रुपये के लिए ऑटो चालक की पीट-पीटकर कर दी हत्या

यूपी के बांदा में किराए के महज 10 रुपये मांगने पर एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

Advertisement
महज 10 रुपये के लिए ले ली ऑटो चालक की जान महज 10 रुपये के लिए ले ली ऑटो चालक की जान

राहुल सिंह

  • बांदा,
  • 04 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

यूपी के बांदा में किराए के महज 10 रुपये मांगने पर एक ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.

घटना बांदा के बदौसा थाना क्षेत्र स्थित चंदौर गांव की है. ऑटो चालक का नाम मुन्ना (35 वर्ष) था. आरोप है कि शनिवार के दिन मुन्ना अपने ऑटो में सवारी भर कर चंदौर गांव जा रहा था. जिसके बाद ऑटो में सवार मुन्ना, अंकुश और राजनारायण से मुन्ना ने बतौर किराया 10 रुपये मांगे.

Advertisement

मुन्ना के 10 रुपये किराया मांगने पर तीनों आरोपियों ने उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी. थानाध्यक्ष (बदौसा) मनोज कुमार पाठक ने कहा कि मृतक के पिता की तहरीर पर धारा 302, 506 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अंकुश और राजनारायण को गिरफ्तार लिया है. तीसरे आरोपी मुन्ना की तलाश जारी है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement