गुजरात: प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की नाक काटी, 4 गिरफ्तार

गनीमत ये रही कि प्रेमी प्रशांत कोली अपनी प्रेमिका के घर से भागने में कामयाब हो गया और नजदीकी अस्पताल में वक्त रहते उसे इलाज की सुविधा भी मिल गई.

Advertisement
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फोटो-गोपी घांघर) पुलिस गिरफ्त में आरोपी (फोटो-गोपी घांघर)

aajtak.in / गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:06 AM IST

गुजरात के अमरेली में सोमवार को एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया. यहां प्रेमिका के घर में चुपके से घुसे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा और बाद में सबक सिखाने के नाम पर उसकी नाक काट डाली.

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी जे.डी. अहीर का कहना है कि प्रशांत कोली (23) नाम के एक शख्स ने पुलिस में पांच लोगों के खिलाफ नाक काटने की शिकायत दर्ज कराई है. प्रशांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि वो रविवार रात को अपनी प्रेमिका के घर पर मिलने गया था. प्रेमिका के घर पर पहुंचे प्रेमी के आने के जानकारी लड़की के भाई और चाचा को लग गई. इसके बाद चाचा ने प्रेमी को पकड़ा और उसकी नाक काट डाली. गनीमत ये रही कि प्रेमी प्रशांत कोली अपनी प्रेमिका के घर से भागने में कामयाब हो गया और नजदीकी अस्पताल में वक्त रहते उसे इलाज की सुविधा भी मिल गई.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उन्होंने लड़की के माता-पिता, भाइयों ओर चाचा को आईपीसी कि धारा 326 (किसी को शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाना) और धारा 146 के तहत गिरफ्तार किया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इन सबको पकड़ा है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement